क्या शादी करने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवती? ब्रोकर का दावा- साथ ढूंढ रहे थे नया घर
सनी नाम के ब्रोकर ने दावा किया है कि सुशांत और रिया एक साथ रहने के लिए घर देख रहे थे. क्योंकि दोनों शादी करने वाले थे.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद लोग यही जानना चाह रहे है कि आखिर ऐसा क्या हुआ था? जिसके चलते सुशांत सिंह राजपूत जैसे नाम ने मौत को गले लगा लिया? हालांकि इस सवाल असल जवाब तो सुशांत ही जानते होंगे लेकिन उनके निधन के बाद उनसे जुड़ी कई बातें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती शादी करने वाले थे. जिससे पहले दोनों अपने लिए नया घर तलाश रहें थे. नवभारत टाइम्स से बात करते सनी नाम के ब्रोकर ने दावा किया है कि सुशांत और रिया एक साथ रहने के लिए घर देख रहे थे. क्योंकि दोनों शादी करने वाले थे.
सनी ने दावा किया कि रिया उनकी पुरानी क्लाइंट हैं. ऐसे में रिया ने उनसे कहा था कि उन्हें नया घर खरीदना है जहां वो सुशांत संग रह सके, क्योंकि दोनों शादी करने वाले थे. यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत संग फोटो शेयर कर कृति सेनन ने लिखा- तुम्हारे साथ मेरे दिल का एक हिस्सा चला गया
आपको बता दे कि रिया चक्रवती और ना ही सुशांत ने कभी भी अपने रिश्ते पर मुहर लगाईं है. हालांकि दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में आम थी. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जाता रहा है. रिया ने इंस्टाग्राम पर भी सुशांत के साथ कई फोटो पोस्ट की हैं.
सुशांत सिंग राजपूत के शादी करने की बता उनके एक रिश्तेदार ने भी इंडिया टीवी से बात करते हुए कन्फर्म की थी. हालांकि वो किस लड़की से शादी करने वाले थे ये बात साफ नहीं थी.