बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput) को लेकर जहां देशभर में सीबीआई जांच (CBI Probe) की मांग की जा रही है वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर दर्ज एक याचिका को खारिज कर दिया है. मीडिया में आई लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, सुशांत के लिए न्याय की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक याचिका दायर की गई थी. इस याचिका में अनुरोध किया गया था कि इस केस को सीबीआई को सौंप दिया जाए. लेकिन अब उच्च न्यायलय ने इस याचिका को नामंजूर कर दिया है.
सुशांत की मौत को लेकर जहां मुंबई पुलिस (Mumbai Police) जांच कर रही है वहीं एक्टर के पिता केके सिंह (K.K Singh) द्वारा पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज एफआईआर (FIR) के बाद बिहार पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है. इसके चलते अब ये मामला और भी पेचीदा होता नजर आ रह है.
Supreme Court refuses to entertain a PIL seeking Central Bureau of Investigation probe into Bollywood actor #SushantSinghRajput's death case. pic.twitter.com/HpINTj8rsU
— ANI (@ANI) July 30, 2020
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी, बहुजन समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मायावती समेत देशभर के कई सारे लोगों ने सीबीआई जांच को लेकर अपनी आवाज उठाई है. मुंबई पुलिस के काम करने के तरीकों पर भी सवाल उठाते हुए कहा जा रहा है कि न्याय के हित में इस केस की सीबीआई द्वारा जांच की जाए.
आपको बता दें कि सुशांत को 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित उनके फ्लैट मृत पाया गया था. इस केस में मुंबई पुलिस अब तक तकरीबन 40 लोगों से पूछताछ कर चुकी है.