जून 2019 में रिलीज होगी ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिन्दी रीमेक ‘कबीर सिंह’, मुख्य भूमिका में नजर आएंगे शाहिद कपूर
फिल्म कबीर सिंह का पहला पोस्टर (Photo Credit: Facebook & Twitter)

मुंबई: तेलुगु की सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के हिन्दी रीमेक का शीर्षक ‘कबीर सिंह’ होगा. फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 21 जून 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन संदीप वनगा कर रहे हैं जो इसके तेलुगु संस्करण के भी निर्देशक हैं.

इसका निर्माण टी-सीरीज और सिने1 स्टूडियोज़ कर रहे हैं. वनगा ने एक बयान में कहा कि जब हमने हिन्दी पटकथा पर काम शुरू किया तो यह बेहद रोमांचक सफर रहा। ‘कबीर सिंह’ चरित्र के अनुरूप नायक के नाम के रूप में स्वाभाविक रूप से आया. कबीर सिंह में वही बात है जो अर्जुन रेड्डी में थी. इस फिल्म की शुटिंग मुंबई, दिल्ली और मसूरी में होगी.