मुंबई:अभिनेत्री सनी लियोन ने 13 मई को अपना 37वां जन्मदिन मनाया. इस खास अवसर पर सनी ने ट्वीट कर बताया कि साउथ अफ्रिका के शहर केप टाउन की खूबसूरती ने हमेशा के लिए उनका दिल चुरा लिया है. सनी ने रविवार को ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह समुद्र तट पर हैं और कैप्शन में लिखा है कि, "केप टाउन नामक इस खूबसूरत जगह को सच में बहुत याद करूंगी. तुमने हमेशा के लिए मेरा दिल चुरा लिया और मैं यहां बिताया समय कभी नहीं भूल पाऊंगी. तुम्हें प्यार अफ्रीका."
आपको बता दें कि सनी इस समय अपनी वेब सीरीज 'करनजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन' की शूटिंग में व्यस्त है. इस वेब सीरीज की कहानी सनी लियोन की जिंदगी पर आधारित है. इसमें उनके पोर्न स्टार से अभिनेत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा. इस वेब सीरीज का नाम भी उनके असली नाम 'करनजीत कौर' पर रखा गया है.
अगर बड़े पर्दे की बात करें तो सनी लियोन आखिरी बार फिल्म ' तेरा इंतजार' में दिखी थी. इस फिल्म में उनके साथ अरबाज खान मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म का निर्देशन राजीव वालिया ने किया था और यह फिल्म 1 दिसंबर, 2017 को रिलीज हुई थी.(इनपुट:आईएएनएस)