Govinda पर दिए बयान से कृष्णा अभिषेक पर भड़की सुनीता आहूजा, मरते दम तक नहीं देखना चाहती चेहरा

विवाद खत्म होने के मुद्दे पर सुनीता ने कहा कि ‘अब यह कभी खत्म होने वाला मामला नहीं रहा. 3 साल में यह और भी बिगड़ गया है. हमने उसे पाल पोस कर बड़ा किया तो क्या वह सिर पर चढ़ जाएगा और बदतमीजी करेगा?

गोविंदा, सुनीता आहूजा और कृष्णा अभिषेक (Image Credit: Instagram)

गोविंदा (Govinda) और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच चल रहा विवाद नया नहीं है. इनकी बीच की पारिवारिक कलह एक बार फिर सुर्खियों में है. क्योंकि एक बार फिर कृष्णा के बयान पर उनकी मामी सुनीता बुरी तरह बिफर पड़ी हैं. दरअसल हाल ही में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट बनकर द कपिल शर्मा शो में पहुंचे. लेकिन इस शो से गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक नदारद रहे. इस बारे में बात करते हुए कृष्णा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि मुझे लगता है कि दोनों ही पार्टी एक साथ स्टेज शेयर नहीं करना चाहती. लगता है कि दोनों ही लोग पुराने मुद्दों को सॉल्व नहीं करना चाहते.

ऐसे में गोविंदा ने एक बार फिर इस मामले पर चुप्पी बनाए रखी है. जबकि वहीं उनकी पत्नी सुनीता ने खुलकर कृष्णा अभिषेक को लताड़ लगाया है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे बेहद खराब लगा यह जानकर कि कृष्णा ने मेरे परिवार और शो में आने को लेकर जो भी बातें कहीं. उन्होंने कहा हम दोनों पार्टी स्टेज नहीं करना चाहते? पिछले साल नवंबर में गोविंदा ने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा था कि वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करेंगे. उन्होंने यह वादा एक जेंटलमैन की तरह निभाया है. मैंने भी इस मामले से दूरी बनाए रखी थी. लेकिन अब मुद्दा ऐसे पॉइंट पर पहुंच गया है जहां पर लगता है कि इस बारे में बात किया जाना बेहद जरूरी है. हम जब भी शो में आते हैं कृष्णा मीडिया में हमारे बारे में कुछ ना कुछ कह कर पब्लिसिटी लेता है. पारिवारिक मैटर को पब्लिक प्लेस पर डिस्कस करना जरूरी नहीं है. गोविंदा इस पर भले कुछ ना कहें लेकिन मुझे दुख होता है. हमारा शो पहले भी हिट हुआ था और ये वाला भी हिट होगा उसके बिना.

सुनीता यहीं नहीं रुकी उन्होंने कृष्णा के टैलेंट पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कृष्णा का कॉमेडी टैलेंट सिर्फ अपने मामा के नाम का इस्तेमाल करने तक है. वह कहता है मेरे मामा यह, मेरे मामा वो. क्या उसमें इतना भी टैलेंट नहीं कि बिना मामा के नाम के इस्तेमाल किए वो शो हिट करा सके?

विवाद खत्म होने के मुद्दे पर सुनीता ने कहा कि ‘अब ये विवाद कभी खत्म होने वाला मामला नहीं रहा. 3 साल में यह और भी बिगड़ गया है. हमने उसे पाल पोस कर बड़ा किया तो क्या वह सिर पर चढ़ जाएगा और बदतमीजी करेगा? मेरी सास के निधन के बाद मैंने उसे अगर घर से निकाल दिया होता तो? मैं आखिर में बस इतना कहना चाहूंगी कि यह मामला कभी नहीं सुलझने वाला हैं. मैं जिंदगी में कृष्णा का चेहरा कभी नहीं देखना चाहती.

Share Now

\