![सुनील शेट्टी को अपना 'पहलवान' लुक बेहद पसंद, दबंग अवतार में नजर आएंगे एक्टर सुनील शेट्टी को अपना 'पहलवान' लुक बेहद पसंद, दबंग अवतार में नजर आएंगे एक्टर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/07/sfwehzdbshsgs-2-380x214.jpg)
मुंबई : बड़े पर्दे पर फिल्म 'पहलवान' (Pailwaan) से वापसी कर रहे अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) का कहना है कि उन्हें इस कन्नड़ एक्शन ड्रामा में अपना लुक बेहद पसंद है. रेसलिंग कोच के रूप में सुनील का लुक मंगलवार को साझा किया गया, जिसमें अभिनेता देसी वेशभूषा में दबंग अवतार में नजर आ रहे हैं.
सुनील ने प्रशंसकों को दोहरी खुशी देते हुए फिल्म का टाइटल गीत 'जय हो पहलवान' भी रिलीज किया. इस गाने में वह कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप के साथ कदमताल मिलाते नजर आ रहे हैं. सुनील ने कहा, "मुझे अपना यह लुक बहुत पसंद है. यह जनता के बीच वापस जाने और जनता के खेल के बारे में है, जो कुश्ती है."
Excited and Extremely thrilled to partner with @ZeeStudios_ to take #Pehlwaan across North India! Unveiling a new training poster of @KicchaSudeep... More Power to you all
@sushant_says @aakanksha_s30 pic.twitter.com/u6DmnsfVuw
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) July 10, 2019
यह भी पढ़ें : जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘मुंबई सागा’ में सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ का भी दिखाई देगा दम, देखिए तस्वीर
Hey guys, our new song #JaiHoPehlwaan is out now! Hope you like it!https://t.co/5cQyeFvKLs@krisshdop @kicchasudeep @aakanksha_s30 @Kabirduhansingh @iswapnakrishna @ArjunjanyaAJ @LahariMusic @TSeries
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) July 30, 2019
अभिनेता ने कहा कि वह इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि यह उनकी पहली कन्नड़ फिल्म है. फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. इसके 12 सितंबर को 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज होने की उम्मीद है.