![Sunil Grover ने जाट आंदोलन पर आधारित सॉन्ग का अनावरण किया Sunil Grover ने जाट आंदोलन पर आधारित सॉन्ग का अनावरण किया](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/01/33-Sunil-380x214.jpg)
अभिनेता-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने 'मट्टी की मां मट्टी मिल गई' (Matti Ke Maa Matti Mil Gayi) नामक एक नए गीत का अनावरण किया है. यह गीत हिंसक जाट आरक्षण विरोध प्रदर्शनों के दौरान 2016 में हरियाणा के लोगों ने क्या खोया, इसकी याद दिलाता है. सुनील ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, " 'मट्टी की मां मट्टी मिल गई' सॉग ऐसा सॉग है, जो याद दिलाता है कि 2016 में हरियाणा हार गया और हर दंगे में हम क्या हारे."
गीत आगामी डॉक्यूमेंट्री, चीर हरण में शामिल है, जो 2016 के आरक्षण विरोध के बारे में है. सुनील ने एक बयान में कहा कि, "यह गीत मेरे अंदर बहुत सारी भावनाएं हैं यह गीत याद दिलाता है कि जीवन इतना चंचल है और मानवीय संघर्ष बिना किसी वापसी के एक परिवार को परेशान कर सकता है." "इस खूबसूरत गीत को लॉन्च करने के लिए मैं सम्मानित महसूस करता हूं, जो डॉक्यूमेंट्री 'चीर हरण' की भावनाओं के साथ गूंजता है. मैं इस त्रासदी में पीड़ित सभी लोगों के लिए प्यार, शक्ति और शांति की कामना करता हूं." सॉग 29 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. यह भी पढ़े: Sunil Grover Comedy Video: सुनील ग्रोवर ने टोपी बहु बनकर ‘साथ निभाना साथिया’ के मजेदार लैपटॉप सीन को किया रीक्रिएट, देखें वीडियो
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करे तो सुनील ग्रोवर डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र की वेबसीरीज 'तांडव' में नजर आए. इस वेब सीरीज सुनील के अलावा सैफ अली खान, डिंपल कपाडिया भी शामिल है. हालांकि इस वेब सीरीज विवादों के घेरों में आ चुकी हैं. इस वेब सीरीज के डायरेक्टर, मेकर्स. लेखक और एक्टर पर हिंदू देव देवताओं पर अपमानजनक टिपण्णी और मजाक उड़ाने के कारन चारों तरफ यह वेब सीरीज विवादों के घेरो में हैं.