पिता सुनील दत्त की बर्थ एनिवर्सरी पर संजय दत्त ने शेयर की अपने बचपन की तस्वीर, लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज

वर्कफ्रंट की बात करे तो संजय दत्त पिछले साल अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

संजय दत्त ने किया पिता को याद (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) आज भले ही दुनिया में ना हो लेकिन उनकी फ़िल्में और दमदार किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं और पसंद किये जाते हैं. सुनील दत्त की 91वीं जयंती पर अब उनके बेटे और अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है. जहां वो अपने पिता के साथ मस्ती के मूड में दिखाई दे रहें हैं. इस ब्लैक एंड वाईट फोटो में पिता और पुत्र की जोड़ी देखते ही बन रही है. इस फोटो को संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

इस फोटो को शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा कि आप हमेशा ही मेरी ख़ुशी और मजबूती का सोर्स रहें है पापा. जन्मदिन मुबारक हो. संजय दत्त के इस पोस्ट को देखने के बाद उनकी पत्नी मान्यता और बेटी त्रिशाला ने भी उस पर कमेंट किया.

वर्कफ्रंट की बात करे तो संजय दत्त पिछले साल अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी. जबकि आने वाले समय में वो कई फिल्मों में नजर आने जा रहे हैं. लेकिन सभी की निगाहें उनकी फिल्म सड़क 2 पर होगी, जिसमें आलिया भट्ट के साथ नजर आने जा रहे हैं.

Share Now

\