Honey Singh के मुताबिक मेहनत के बिना मिली सफलता मजेदार नहीं हो सकती
हनी सिंह (Photo Credits: Instagram)

रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) का मानना है कि संघर्ष इंसान को काफी कुछ सिखाता है. उनका कहना है कि उनके संघर्षों ने उन्हें समय के साथ बदलने में काफी मदद की है. हनी ने आईएएनएस को बताया, "संघर्ष के बिना मिली सफलता का कोई मजा नहीं है. संघर्ष जरूरी है, ये इंसान को काफी कुछ सिखाता है. वक्त के बदलने के साथ मुझमें भी कई बदलाव आए हैं. मेरा मानना है कि जिंदगी में थोड़ा-बहुत संघर्ष तो होना ही चाहिए."

'अंग्रेजी बीट', 'ब्राउन रंग' और 'लव डोज' जैसे कई धमाकेदार गानों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने वाले रैपर ने अपने करियर के शुरूआती दिनों के संघर्षों को याद किया है. उन्होंने कहा, "लोग मुझे मेरे शुरूआती दिनों के संघर्षों के बारे में पूछते हैं. यह भी पढ़े: Honey Singh: रैप सॉन्ग्स से पॉपुलैरिटी पाने वाले हनी सिंह का बड़ा बयान, कहा- मैं रैप स्टार नहीं पॉपस्टार हूं

 

View this post on Instagram

 

Tag the Billo to let her know that she's special! 😉 #BilloTuAgg out now, Tune in (link in bio) #yoyohoneysingh #yoyo

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh) on

संघर्ष पहले भी रहा है, आज भी है और कल भी रहेगा. संघर्ष के बिना लड़ने में जोश का अनुभव नहीं होता है. मेरे ख्याल से संघर्ष अच्छा है. मैंने भी अपने शुरूआती दिनों में काफी संघर्ष किए हैं." हनी सिंह हाल ही में अपने गीत 'बिल्लो तू आग' के साथ आए हैं. 'मखना' के बाद यह सिंहस्टा के साथ उनका दूसरा गाना है.