बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) आज भले ही हमारे बीच में ना हो लेकिन अपनी फिल्मों के चलते वह हमेशा सभी के दिलों में राज करती रहेंगी. साल 2018 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके निधन के बाद पूरी इंडस्ट्री सन्न रह गई थी. आज श्रीदेवी के बर्थ एनिवर्सरी है. ऐसे में हर कोई उन्हें याद कर रहा है. श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर ने भी उनकी एक पुरानी फोटो शेयर करके बेहद ही इमोशनल पोस्ट लिखा है.
जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी के साथ बचपन की फोटो शेयर की. जिसमें दोनों मुस्कुराते दिखाई दे रही है. इस फोटो को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने लिखा हैप्पी बर्थडे मां. मैं आपको बहुत मिस करती हूं. सब कुछ आपके लिए है. हमेशा और हर रोज. आई लव यू. जान्हवी के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. अब तक इस पोस्ट को तीन लाख लाइक मिल चुके हैं.
View this post on Instagram
तो वहीं से देवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में पिता बोनी और मां श्रीदेवी की एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि मैं आपको हर रोज मिस करती हूं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जानवी कपूर आने वाले दिनों में दोस्ताना 2 और तख्त जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी. जबकि हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म रूही को काफी पसंद किया गया था.