बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गरीब किसान ने गाय बेच खरीदा फोन, अब सोनू सूद करना चाहते हैं परिवार मदद
सोनू सूद (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. फिर चाहे शहरों में फंसे लोगों को घर भेजना हो. या फिर नौकरी पाने में मदद करना. कोरोना वारियर्स के लिए रहने का इंतजाम करने के साथ गरीबों में खाना बांटना हो. सोनू सूद हर तरह से गरीबों की मदद करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर सोनू सूद से फरियाद लगाने वाले कई लोगों की ये एक्टर मदद कर चुका है. जिसके चलते सोनू सूद हजारों लोग अब अपना मसीहा भी मानने लगे हैं. तो वहीं सोनू भी पूरी सेवाभाव से लोगों की मदद कर रहें हैं.

ऐसे में अब सोनू सूद एक और शख्स की मदद करने के लिए बेचैन हो गए हैं. सोनू सूद ने ट्वीट करके इस शख्स की डिटेल मांगी है. दरअसल हिमाचल के रहने वाले एक गरीब परिवार को बच्चों की ऑनलाइन पढाई के लिए फोन ने रहने के कारण अपनी गाय बेचनी पड़ी है. इस खबर को देखने के बाद सोनू सूद ने ट्विटर पर आर्टिकल शेयर किया और सभी से इस व्यक्ति के कांटेक्ट नंबर की मांग की है. ताकि उसकी गाय को वापस लाया जा सके.

ये मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में ज्वालामुखी का है. यहां गुम्मर नाम के गांव में एक गरीब किसान कुलदीप कुमार अपने परिवार के साथ रहता है. अपनी बच्चियों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए एक स्मार्टफोन चाहिए था. लेकिन पैसों के अभाव में उसे अपनी गाय बेचनी पड़ी है.