सोनू सूद ने दिखाया बड़ा दिल, कोरोना के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए जुहू मौजूद होटल के खोले दरवाजे
सोनू सूद ने बताया कि ये मेरे लिए सम्मान की बात होगी अगर मैं कोरोना के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर्स, नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए कुछ कर सकूं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में लगातार एक बाद एक सितारे आगे आकर अपनी तरफ से मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. कोई पैसों से मदद कर रहा है तो कोई खाने पीने की चीजें देकर इस लड़ाई में देश को मजबूती दे रहा है. हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पैसे डोनेट करने के साथ ही बांद्रा में मौजूद अपने ऑफिस के दरवाजे भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए खोल दिए थे. जिसके बाद अब ऐसा ही कुछ काम किया बॉलीवुड के नामी एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने. खबर है कि सोनू सूद ने जुहू में मौजूद अपने 6 मंजिला होटल में कोरोना से फ्रंटलाइन पर लड़ रहें डॉक्टर्स के लिए खोल दिया है.
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए सोनू सूद ने इस खबर को कन्फर्म भी किया. सोनू ने बताया कि ये मेरे लिए सम्मान की बात होगी अगर मैं कोरोना के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टर्स, नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए कुछ कर सकूं. वो दिन रात मरीजों को बचाने के लिए लड़ रहें हैं. वो शहर के अलग अलग इलाकों से आते हैं. ऐसे में उन्हें आराम के लिए जगह की जरूरत है. इस बारे में हमने सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को हमारी तरफ से दी जा रही सुविधा के बारे में जानकारी दे दी है. यह भी पढ़े: COVID-19: शाहरुख खान के साथ काम कर चुके फिल्म निर्माता करीम मोरानी को हुआ कोरोना वायरस
आपको बता दे कि इससे पहले अभिनेता वरुण धवन ने भी फ्रंटलाइन पर लड़ रहे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को मुफ्त में खाना देने का ऐलान किया. इसके साथ ही वो एक हफ्ते के लिए बेघर गरीबों के बीच भी खाना बाटेंगे.