गरीबों के मसीहा बने Sonu Sood को पंजाब सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा, एक्टर की मां को समर्पित की गई मोगा की ये सड़क
सोनू सूद के नाम पर रखी गई मोगा की ये सड़क (Photo Credits: Instagram)

Road in Moga named after Sonu Sood's Mother: साल 2020 में सोनू सूद ने देशभर के कई सारे लोगों की दुआएं हासिल की. लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद और प्रवासी मजदूरों की मदद का बीड़ा उठाकर सोनू लोगों के लिए मसीहा साबित हुए. सोनू ने सामाजिक कार्यों की देशभर में सराहना भी की गई और लोगों ने भी उनके प्रति भरपूर प्यार बरसाया. अब पंजाब के मोगा में सोनू सूद की मां के नाम पर एक सड़क का नाम रखा गया है. सोनू ने आज सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए इसपर अपनी खुशी जाहिर की है.

सोनू ने ट्विटर पर सड़क की नई नेमप्लेट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "ये मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी सफलता है. मोगा में एक सड़क को मेरी मां 'प्रॉफेसर सरोज सूद रोड' के नाम पर रखा गया है. ये मेरी सफलता का असली मार्ग है. मिस यू मां."

ये भी पढ़ें: Sonu Sood Mortagages his Property: सोनू सूद ने जरुरतमंदों की खातिर मुंबई में अपनी 8 प्रॉपर्टी को रखा गिरवी

सोनू सूद को मिली इस बड़ी उपलब्धि के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं तथा उनके नेक कार्यों की प्रशंसा भी कर रहे हैं. बता दें कि सोनू ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को रेल, बस और फ्लाइट की निःशुल्क सेवा सुविधा देकर उन्हें उनके घर पहुंचाया.

इसी के साथ उन्होंने कई बच्चों को पढ़ाई की किताब, बीमार को अस्पताल की सुविधा पाने में भी भी बड़ी मदद की है. सोनू ने इन्हें कार्यों को देखते हुए उन्हें ये खास तोहफा दिया गया जिसे पाकर वो काफी भावुक भी नजर आए.