Sonu Sood ने शरद पवार से की मुलाकात, अवैध निर्माण मामले में आज होनी है सुनवाई
शरद पवार और सोनू सूद (Image Credit: Twitter)

बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने आज सुबह एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उनके घर पर जाकर मुलाकात की. दोनों की इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट के तौर पर देखा जा रहा है. वैसे आपको बता दे कि सोनू सूद ने पिछले हफ्ते ही बीएमसी की उस शिकायत के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दी है जिसमें ये कहा गया कि उन्होंने उन्होंने बिना इजाजत के अपने होटल के ढांचे में बदलाव किया है. इस मामले पर पहले सोमवार को सुनवाई हुई. इस दौरान बीएमसी के वकील अनिल साखरे ने आज तक का वक्त मांगा था. जिसके बाद आज मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.

ऐसे में सोनू सूद की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल इस समय प्रदेश शिवसेना संग एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार है. ऐसे में इस मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. यह भी पढ़े: अवैध निर्माण मामले में Sonu Sood की याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट करेगा सुनवाई

आपको बता दे कि लॉकडाउन के दौरान जब सोनू सूद तमाम गरीब और मजबूर लोगों की जब मदद कर रहे थे. तब उनपर शिवसेना ने कई गंभीर आरोप लगाये थे. जिसके बाद सोनू सूद ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी और मामले को सुलझा लिया था. लेकिन अवैध निर्माण का मामला सामने के आने के बाद दोनों के बीच दोबारा खटास की बातें होनी लगी. जिसके बाद अब सोनू सूद ने शरद पवार से मुलाकत की है.