परदे पर विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद असल लाइफ में निकले हीरो, ट्विटर पर फरियाद लगाने वालों की ऐसे कर रहें हैं मदद
सोनू सूद (Image Credit: Instagram)

दबंग, आर..राजकुमार, सिंबा जैसी कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) अब असल जिंदगी में कई लोगों के लिए हीरो बनकर सामने आ रहे हैं. जो हीरो फिल्मी परदे पर अपने अभिनय के दम लोगों के मन में अपने खिलाफ नफरत पैदा कर देता है वहीं एक्टर अब अपने नेक कामों से लोगों के दिल में अपनी जगह बना रहा है. दरअसल कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच हुए लॉकडाउन (Lockdown) ने लोगों की हालत पतली कर दी है. इसका सबसे ज्यादा असर गरीबों और दूसरें राज्यों से आए मजदूरों पर पड़ा हैं. ऐसे में अभिनेता सोनू सूद मुंबई (Mumbai) में रह रहे यूपी बिहार के मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए है. क्योंकि अब वो मुंबई में खुद को फंसा हुआ महसूस करने वालों को उनके घर भेज रहें हैं.

दरअसल सोनू सूद ने लोगों को उनके घर भेजने के लिए बस की व्यवस्था करनी शुरू कर दी है. जो भी शख्स सोशल मीडिया के जरिये सोनू सूद से घर जाने की मदद मांग रहा है. ये एक्टर उनकी मदद कर रहा है. दरअसल बिहार के रहने वाले एक शख्स ने सोशल मीडिया पर सोनू सूद से मदद मांगते हुए अपील की वो पुलिस के कई चक्कर लगाने के बाद भी अपने घर नहीं जा पा रहा है. जिसके जवाब में सोनू ने लिखा- 'भाई चक्कर लगाना बंद करो और रिलैक्स करो. दो दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे, डिटेल्स भेजो'.

जबकि एक व्यक्त‍ि ने ट्वीट कर सोनू को लिखा कि- सर प्लीज ईस्ट यूपी में कहीं भी भेज दो सर, वहां से पैदल जाएंगे अपने गांव.' जिसके जवाब में सोनू ने लिखा- 'पैदल क्यों जाओगे दोस्त? नंबर भेजो.

फ़िल्मी परदे का ये विलेन अब जिस तरह से लोगों की मदद के लिए सामने आया है उसे देखकर हर कोई उन्हें एक असली हीरो बता रहा है.