लद्दाख बॉर्डर पर आए चीनी लोगों को भी उनके घर छोड़ने को तैयार हुए सोनू सूद, फनी ट्वीट जीत रहा है सबका दिल
सोनू सूद (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन (Lockdown) में फंसे लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं और उन्हें उनके घर पहुंचा रहे हैं. जानकरी के मुताबिक अभिनेता ने अब तक 12 हजार से अधिक लोगों को उनके घर पहुंचने में मदद की है. फिर चाहे वो बस हो ट्रेन हो या फिर फ्लाइट सोनू वो हर वो रास्ता आजमा रहें है. जिससे फंसे हुए लोग अपने घर पहुंच रहे हैं. जिसके लिए सोनू सूद सोशल मीडिया के जरिये उन्हें साथ संपर्क में बने हुए हैं. सोनू सोशल मीडिया पर लगातार लोगों की मदद की बात कर उनके सवालों का जवाब भी दे रहें हैं. हालांकि इस कोशिश में सोनू सूद कई बार मस्ती भरे ट्वीट का दिल खोलकर जवाब देते नजर आते हैं.

ऐसे में अब सोनू सूद को एक यूजर ने ट्वीट करके कहा कि मेरे ख्याल से सोनू सूद को लदाख की सीमा पर आए चायनीज लोगों के पास भेज देने जाना चाहिए ताकि वो उन्हें भी घर छोड़ आए. इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए सोनू सूद ने लिखा कि चायनीज लोगों की डिटेल भेजो. यह भी पढ़े: सोनू सूद ने बांद्रा टर्मिनस पर ना जाने देने के मामले पर दी सफाई, कहा- मुझे किसी नहीं रोका था

सोनू के मजेदार ट्वीट पर तमाम यूजर्स भी जवाब देते दिखाई दे रहे हैं और सभी उन्हें एक सुर में सलाम में कर रहे हैं. आपको बता दे कि लदाख सीमा में घुस आए चीनी फ़ौज को भारतीय सेना ने वापस पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है.