सोनू सूद के नाम पर क्या प्रवासी मजदूरों से मांगे जा रहें हैं पैसे? एक्टर ने ट्वीट करके लोगों को किया आगाह

सोनू सूद के पास इस बारे में शिकायत मिली होगी जिसके बाद उन्होंने इस ट्वीट करके साफ़ कर दिया कि उनकी तरफ से की जा रही मदद पूरी तरह से फ्री है. लेकिन कुछ लोग इसमें भी पैसे ऐठने की फिराक में लगे हैं.

सोनू सूद (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) पिछले कई दिनों से मुंबई (Mumbai) में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का काम कर रहें हैं. वैसे सोनू सूद की ये सेवा बिलकुल निशुल्क है और वो फ्री में सभी को घर पहुंचा रहे हैं. लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि कुछ लोग सोनू सूद के नाम पर प्रवासी मजदूरों (Migrants) से पैसे मांग रहें हैं. इस बात की जानकारी खुद सोनू सूद के नए ट्वीट से मिल रही है. दरअसल सोनू सूद लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगों रिप्लाई कर रहे हैं और उनकी पुकार सुनकर उनकी मदद कर रहें हैं. लेकिन अब सोनू सूद ने सोशल मीडिया एक ट्वीट किया है.

सोनू सूद ने ट्वीट करके लिखा कि दोस्तों, जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निःशुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद ट्विटर पर गूंजे 'अगली बार सोनू सूद सरकार' के नारे

जाहिर है सोनू सूद के पास इस बारे में शिकायत मिली होगी जिसके बाद उन्होंने इस ट्वीट करके साफ़ कर दिया कि उनकी तरफ से की जा रही मदद पूरी तरह से फ्री है. लेकिन कुछ लोग इसमें भी पैसे ऐठने की फिराक में लगे हैं. आपको बता दे सोनू सूद ने अब तक 12 हजार से अधिक श्रमिकों को उनके घर भेजा है.

Share Now

\