बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने 30 मई, शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भारत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात करके उनके सम्मान प्राप्त किया. बीते कई दिनों से प्रवासी मजदूरों को मुंबई (Mumbai) से उनके घर भेजने का काम कर रहे सोनू की चारों ओर खूब प्रशंसा की जा रही है. ऐसे में सोनू के इस नेक काम को देखते हुए उन्हें राज्यपाल की तरफ से सम्मान पत्र भी दिया गया.
महाराष्ट्र के राज्यपाल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए बताया गया, "प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन (Raj Bhavan) में भेंट की। सूद ने राज्यपाल को प्रवासियों को वापस लाने के प्रयासों के साथ-साथ लाखों लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के अपने काम के बारे में जानकारी दी।"
प्रसिद्ध अभिनेते सोनू सूद यांनी राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी यांची राजभवन येथे भेट घेतली. स्थलांतरित लोकांना त्यांच्या मूळ राज्यात पोहचविण्यासाठी तसेच लाखो लोकांच्या भोजन व्यवस्थेसाठी त्यांनी केलेल्या प्रयत्नांची सूद यांनी राज्यपालांना माहिती दिली. pic.twitter.com/OnOL2qF5r3
— Governor of Maharashtra (@maha_governor) May 30, 2020
अगले ट्वीट में लिखा गया, "राज्यपाल ने सूद की प्रशंसा की और उन्हें उनके काम में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।"
राज्यपालांनी सूद यांचे कौतुक करून त्यांना त्यांच्या कार्यात सर्वतोपरी सहकार्य करण्याचे आश्वासन दिले.
— Governor of Maharashtra (@maha_governor) May 30, 2020
सोनू सूद और राज्यपाल की इस मुलाकात को देखते हुए लोग भी काफी खुश नजर आए और सोनू के प्रयत्नों की सराहना करते हुए ट्विटर पर उनकी तारीफ करने लगे. इतना ही नहीं कई लोगों ने ये तक कह दिया कि सरकार में ऐसा आदमी होना चाहिए और इसलिए सोनू सूद को मंत्री पद भी मिलना चाहिए. पढ़ें ये ट्वीट्स -
महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार की मांग
आदरणीय राज्यपाल महोदय, सोनू सूद यांना महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार देण्यात यावा, व त्यांची पद्म पुरस्कार साठी केंद्राकडे शिफारस पण करण्यात यावी,ही सविनय विनंती.
— Satyavan Bolke (@SsatyavanBolake) May 30, 2020
पियूष गोयल की जगह सोनू सूद हो रेल मंत्री
काहीही ? उलट पियुषजी गोयल ह्यांचे ऐवजी सोनू सूद ह्यांना रेल्वेमन्त्री करयाला हवे ही मागणी हवी
— Sachin Borase (@sachinstar3) May 30, 2020
सोनू सूद सरकार
अगली बार राज्य में "सोनू सूद सरकार" ✌✌
— मितेश 🚩 (@Real_mitesh) May 30, 2020
प्रधानमंत्री या रेल मंत्री ही बना दो
हा पंतप्रधान किंवा रेल्वे मंत्री तरी पाहिजे होता, दोन्ही पदाची कामे एकटा पठयानी केली आहेत
— Rushi Raikar (@RaikarRushi) May 30, 2020
ये भी पढ़ें: सोनू सूद ने अब केरल में फंसी 177 लड़कियों को भुवनेश्वर तक एयरलिफ्ट कर पहुंचाया उनके घर
भारत रत्न की सिफारिश
Please recommend his name for bharat ratna...thanks for notice his job....jai hind ,jai mata di
— ramesh (@ramesh_borwa) May 30, 2020
आपको बता दें कि सोनू उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, उत्तराखंड समेत कई जगहों की बस सुविधा मुहैया करवा कर लोगों को उनके घर पहुंचा चुके हैं. उनकी इस पहल से मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को बड़ी सहायता मिली है.