कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच जरुरतमंद लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं. लॉकडाउन के चलते प्रवासी मिलो दूर चलते हुए अपने घर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. तो वहीं देश के बाहर फंसे हुए लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हैं. ऐसे में सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना वायरस और लॉकडाउन की मार झेल रहे प्रवासी मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंदो के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. सोनू सूद ने देश के बाहर फंसे हुए जरूरतमंद लोगों को वापस इंडिया लाने का जिम्मा उठाया हैं. सोनू ने अब फिलीपींस में फंसे भारत के लोगों को लेकर आए हैं इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीटर के माध्यम से दी.
सोनू सूद ने अपने ऑफीशियल ट्वीटर से ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा, "मैं आप सभी को भारत लाकर बहुत खुश हूं.भारत का पहला ध्वज मिशन फिलीपींस का पहला चरण सफल रहा. अब दूसरा मिशन सफल करने की बारी हैं. जय हिंद." यह भी पढ़े: Sonu Sood: सोनू सूद से PS4 की मांग कर रहे हैं फैन को एक्टर ने ये कहकर किया इनकार, ट्विटर यूजर्स ने जमकर की तारीफ
So happy to get you all back in India 🇮🇳 First leg of Mission Philipines successful.
Second phase begins 🤞
Jai Hind. https://t.co/278wM5bE10
— sonu sood (@SonuSood) August 9, 2020
बता दें कि सोनू सूद ने कोरोना जैसी महामारी के समय जरूरतमंद लोगों की दिल खोलकर मदद की हैं. उन्होंने न ही प्रवासी यात्रियों को घर पहुंचाया हैं बल्कि 3 लाख बेरोजगार कामगार के लिए एप्प शुरू कर उन्हें नौकरी देने का भी जिम्मा उठाया हैं. सोनू ने इस महामारी के समय लोगों की मदद कर उनके लिए हीरो बन गए हैं.