शादी समरोह में छापेमारी करने वाले त्रिपुरा के DM पर आगबबूला हुए Sonu Nigam, Video जारी कर पूछा- बदतमीजी करने की हिम्मत कैसे हुई?
सोनू निगम (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो पोस्ट कर त्रिपुरा (Tripura) के उस डीएम (DM) की कड़ी आलोचना की है जिसमें वहां आयोजित एक शादी समारोह में छापेमारी कर लोगों से बदसलूकी की थी. कर्फ्यू लगने के बावजूद इलाके में चल रही शादी से त्रिपुरा पश्चिम के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सैलेश कुमार यादव काफी नाराज थे और अपने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उन्होंने शादी समरोह में अफरा-तफरी मचा दी.

सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट शैलश कुमार यादव, ये निंदनीय है." वीडियो में उन्होंने कहा कि शादी समरोह में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का व्यवहार देखकर वो बेहद दुखी हैं. डीएम ने दूल्हा-दुल्हन और मेहमानों की डांट दिया. उन्होंने कहा, "लोगों से इस तरह से बात करने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?"

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial)

सोनू ने कहा कि डीएम ने अपने बर्ताव से परिवार के इस महत्वपूर्ण दिवस को बिगाड़ दिया. उन्हें अपनी ड्यूटी करते समय तमीज से पेश आना चाहिए. सोनू निगम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री भी लोगों से तमीज से बात करते हैं लेकिन ये डीएम होकर इस तरह का बर्ताव कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद सैलेश कुमार यादव ने माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था. शादी समारोह में जमा होकर लोगों ने धारा 144 का उल्लंघन किया था जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया. बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.