बॉलीवुड की फैशन आइकॉन सोनम कपूर (Sonam K Ahuja) की गिनती बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश और फैशनेबल एक्ट्रेस में की जाती हैं. सोनम हमेशा न्यू फैशन ट्रेंड फॉलो करती हुयी दिखाई देती हैं. सोनम को फैशन के साथ ट्वीस्ट करना उन्हें बेहद पसंद है. ऐसे में सोनम फैशन के साथ हमेशा नया कुछ तरी करती हैं. हाल ही में सोनम कपूर फेमस फैशन मैगजीन कवर पेज पर ग्लैमरस अवतार में नजर आई सोनम का यह लुक उनके चाहनेवालों को बहुत पसंद आ रहा हैं.
सोनम कपूर कॉस्मोपॉलिटन इंडिया के कवरपेज पर अपने हॉटनेस का जलवा बिखेरती हुई नजर आई. सोनम ने अपने फोटोशूट के लिए वेस्टर्न ऑउटफिट को अपनाया हैं. सोनम के घुंघराले कर्ली बाल, अच्छी तरह से परिभाषित भौंहें, न्यूड कलर की लिपस्टिक और आकर्शक पलकें और सोनम ई कातिलाना अदा सोनम की खूबसूरती में और भी चार चांद लगा रही है. सोनम का यह लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. सोनम का यह लुक आकर्षित करने वाला हैं. सोनम का यह लुक फैशन डिजाइनर जुनाली मलिक ने दिया हैं. सोनम कपूर ने इस मैगजीन के लिए 2 नए लुक्स में फोटोशूट किया हैं. यह भी पढ़े: UP Shocker: उत्तर प्रदेश के भैंसहिया गांव की वोटर लिस्ट में है शामिल हैं पीएम मोदी, बराक ओबामा, सोनम कपूर और लादेन
View this post on Instagram
सोनम कपूर का स्टाइल मंत्रा हमेशा बोल्ड जाने और ग्लैमरस का तड़का लगाता हैं. सोनम कपूर का जिंदादिल स्वभाव उनकी स्टाइल को निखरता हैं . वह सभी ऐसे आउटफिट्स चुनने के बारे में मशहूर हैं जो उनके और भी स्टाइलिश बनाते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर फिल्म 'जोया फैक्टर' में नजर आई थी. फिलहाल सोनम अपने पति आनंद अहुजा के साथ लंदन में शादीशुदा लाइफ एन्जॉय करती नजर आ रही हैं.