सोनम कपूर के जन्मदिन पर करीना कपूर ने पोस्ट की ये यादगार फोटो, एक्ट्रेस को बताया- ब्रेव गर्ल
सोनम कपूर और करीना कपूर (Photo Credits: Instagram)

Happy Birthday Sonam Kapoor: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आज अपना 35 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनके दोस्त परिवार वाले और रिश्तेदारों ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई संदेश भेज रहे हैं. ऐसे में सोनम को विश करते हुए उनके खास दोस्त करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी सोशल मीडिया पर एक बेहद यादगार तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर उनके फैंस भी बेहद खुश हो गए हैं.

यह फोटो सोनम कपूर के शादी समारोह की है जहां करीना अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ पहुंची थी. इस फोटो में शादी के पारंपरिक ड्रेस में नजर आ रही सोनम कपूर करीना को हग करती हुई दिखाई दे रही हैं.

सोनम के जन्मदिन पर आज करीना ने फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, "वीरेस फॉर लाइफ... बहादुर लड़की सोनम कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं."

 

View this post on Instagram

 

Veeres for life... happy birthday you brave girl @sonamkapoor ♥️♥️

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

इस फोटो को देखने के बाद सोनम भी काफी खुश नजर आई और कमेंट करते हुए लिखा, "लव यू माय बेबो. तुम बेस्ट हो."ये भी पढ़ें: Happy Birthday Sonam Kapoor: सोनम कपूर की शानदार बर्थडे पार्टी की ये Inside Photos आपने देखी क्या?

गौरतलब है कि अपने बर्थडे पर ठीक पहले सोनम कपूर दिल्ली से मुंबई पहुंची और यहां अपने परिवार के साथ मिलकर जन्मदिन का जश्न मनाया.