कोरोना वायरस से लड़ाई में सोनाक्षी सिन्हा ने किया अपनी पेंटिंग को डोनेट करने का ऐलान, जमा राशि से डेली वेजेस वर्कर्स की करेंगी मदद
सोनाक्षी सिन्हा (Image Credit: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ चल रही लड़ाई में लोग लगातार मदद के लिए सामने आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी लॉकडाउन (Lockdown) से प्रभवित लोगों की मदद के लिए अब अपने आर्ट वर्क को डोनेट करने की तैयारी में हैं. सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से जंग में आने की अपील की है. इसके साथ ही वो अपने आर्ट वर्क को डोनेट कर इससे जमा राशि को डेली वेजेस वर्कर्स के लिए खाने का इंतजाम करने में लगाएंगी.

आपको बता दे कि सोनाक्षी सिन्हा को पेंटिंग का काफी शौक है. वो अपने फ्री टाइम में पेपर ब्रश पर हाथ आजमाती रहती हैं. लॉकडाउन में सोनाक्षी ने अपने इस शौक को खूब पूरा किया. लेकिन अब सोनाक्षी अपने दिल के करीब के इस ये सभी आर्ट वर्क को डोनेट कर गरीबों की मदद करने जा रही हैं.

आपको बता दे कि इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा के फैंस ने पुणे के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल (Sardar Vallabhbhai Patel Hospital) को निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) दान किए हैं. जिसके बाद सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "आप सभी प्यारे लोग, आपके योगदान और विश्वास के लिए शुक्रिया. टॉप ग्रेड पीपीई किट्स की एक बड़ी खेप सरदार पटेल अस्पताल, पुणे के लिए कारखाने से रवाना हो रही है! हमें साथ मिलकर अपने फ्रंटलाइन चिकित्साकर्मियों को सुरक्षित रखना है, हम ऐसा करेंगे न? बहुत सारा प्यार और धन्यवाद."