Sonakshi-Zaheer's Wedding: सोनाक्षी-जहीर ने शादी के लिए कानूनी औपचारिकताएं पूरी की; दुल्हन के घर पर भाई लव-कुश मौजूद नहीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने दुल्हन के नए अपार्टमेंट 81 ऑरिएट में अपनी सिविल शादी के लिए जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की. यह अपार्टमेंट मुंबई के बांद्रा पश्चिम में रंग शारदा ऑडिटोरियम के पास है.

Close
Search

Sonakshi-Zaheer's Wedding: सोनाक्षी-जहीर ने शादी के लिए कानूनी औपचारिकताएं पूरी की; दुल्हन के घर पर भाई लव-कुश मौजूद नहीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने दुल्हन के नए अपार्टमेंट 81 ऑरिएट में अपनी सिविल शादी के लिए जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की. यह अपार्टमेंट मुंबई के बांद्रा पश्चिम में रंग शारदा ऑडिटोरियम के पास है.

बॉलीवुड IANS|
Sonakshi-Zaheer's Wedding: सोनाक्षी-जहीर ने शादी के लिए कानूनी औपचारिकताएं पूरी की; दुल्हन के घर पर भाई लव-कुश मौजूद नहीं
Photo Credit:- Instagram

Sonakshi-Zaheer's Wedding:  बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने दुल्हन के नए अपार्टमेंट 81 ऑरिएट में अपनी सिविल शादी के लिए जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की. यह अपार्टमेंट मुंबई के बांद्रा पश्चिम में रंग शारदा ऑडिटोरियम के पास है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोनाक्षी सिन्हा ने बीते वर्ष सितंबर में यह आलीशान अपार्टमेंट खरीदा था. यह इमारत की 26वीं मंजिल पर है. समुद्र के किनारे बना यह अपार्टमेंट 4,210.87 वर्ग फीट में फैला है. इसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है. शादी से पहले जहीर इकबाल ने सोनाक्षी के अपार्टमेंट के लिए रवाना होने से पहले मजिस्द में पहुंचकर नमाज अदा की. यह भी पढ़ें :-  Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: शादी के बंधन में आज बंधेंगे सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल, वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होंगे करीब 1000 मेहमान!

एक वीडियो भी सामने आया है, इसमें जहीर शादी के लिए अपने बैंडस्टैंड घर से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोनाक्षी के साथ शनिवार रात उनकी करीबी दोस्त हुमा कुरैशी और साकिब सलीम भी मौजूद थे. यो यो हनी सिंह भी रविवार को शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे. रितेश और जेनेलिया देशमुख ने कहा कि वे शिल्पा शेट्टी के आलीशान बास्टियन रेस्टोरेंट में होने वाली शादी की पार्टी में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस बात को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान शादी में शामिल होंगे या नहीं. इस बीच, सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव और कुश अब तक मौके से गायब हैं. सोनाक्षी और ज़हीर सात सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सलमान खान, ज़हीर के पिता के दोस्त हैं. सलमान ने सोनाक्षी सिन्हा को एक्शन-कॉमेडी 'दबंग' (2010) में बॉलीवुड में ब्रेक दिया था. बता दें कि जहीर ने भी सलमान खान की फिल्म 'नोटबुक' से अपने करियर की शुरुआत की थी.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel