Nushrratt Bharuccha on Casual Sexism: अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने अपनी आगामी फिल्म छोरी 2 के प्रमोशन के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में फैले कैज़ुअल सेक्सिज़्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. नुसरत ने खुलासा किया कि कैसे महिलाओं को अब भी काम की जगहों पर चुप रहने के लिए मजबूर किया जाता है और उनकी राय को अहमियत नहीं दी जाती. उन्होंने कहा कि कई बार उन्हें सिर्फ इसलिए चुप रहना पड़ता है क्योंकि उन्हें साफ कहा जाता है – "ये तुम्हारी जगह नहीं है." छोरी 2 जहां हॉरर और सामाजिक संदेश का मेल है, वहीं नुसरत की बातें असल ज़िंदगी की भयानक सच्चाई दिखाती हैं. Nushrratt Bharuccha का बोल्ड अवतार, हॉटनेस से बढ़ाया तापमान (View Pics)
छोरी 2 का संदेश और असल ज़िंदगी की सच्चाई
छोरी 2, जो कि 2021 की समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्म छोरी का सीक्वल है, पितृसत्ता और महिला विरोधी सोच को हॉरर के जरिए दर्शाने वाली एक अनोखी फिल्म है. नुसरत ने Hindustan Times से बातचीत में कहा, “जो बड़े मुद्दे हैं, वो तो सामने दिख ही जाते हैं, लेकिन जो छोटी-छोटी बातें हैं, जिन्हें हमने 'नॉर्मल' मान लिया है, वहीं असल में सबसे ज़्यादा परेशान करती हैं. जैसे – लड़की को बोल देना कि 'तू नहीं समझेगी' या 'तेरी राय मायने नहीं रखती.'"
नुसरत भरूचा पोस्ट:
View this post on Instagram
"कभी-कभी चुप रहना मजबूरी होती है"
नुसरत ने बताया कि इंडस्ट्री में ऐसा माहौल बन चुका है कि उन्हें कई बार चुप रहना पड़ता है, वरना काम करना मुश्किल हो जाता है उन्होंने कहा, "अगर मुझसे कहा जाए कि 'ये सवाल मत पूछो' या 'इसका जवाब नहीं मिलेगा', तो उस वक्त मुझे चुप रह जाना पड़ता है. ये कोई झगड़ा करने या मुश्किल बनने की बात नहीं है, बल्कि एक मजबूरी है. मुझे ऐसा दिखाना पड़ता है जैसे सब ठीक है ताकि मैं इस दुनिया में टिक सकूं."
देखें 'छोरी 2' का ट्रेलर:
छोरी 2 में नया ट्विस्ट, नई कहानी
छोरी 2 का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और इस बार कहानी में ट्विस्ट के तौर पर सोहा अली खान को नेगेटिव रोल में देखा जाएगा. यह फिल्म 11 अप्रैल को Amazon Prime Video पर रिलीज़ हो रही है.













QuickLY