Anurag Kashyap #MeToo Controversy: केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने अनुराग कश्यप के 'मी टू' विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कही ये अहम बात
स्मृति ईरानी और अनुराग कश्यप (Photo Credits: Twitter/ Instagram)

Anurag Kashyap #MeToo Controversy: फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर हाल ही में एक तेलुगू अभिनेत्री ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर कई सारे ट्वीट किया जिसके बाद से भी 'मी टू' अभियान को लेकर चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है. अनुराग पर आरोप लगाते हुए उस अभिनेत्री ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी ट्विटर पर टैग करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. इस विवाद के सामने आने के बाद अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

रीपब्लिक टीवी पर इस मामले को लेकर बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, "मैं एक संवैधानिक पद पर हूं जो राष्ट्रीय महिला आयोग की देखरेख करती है. एनसीडब्ल्यू ने एक सार्वजनिक बयान दिया है, इसलिए यह संवैधानिक क्षेत्र में नहीं कि इस विशेष मामले के साथ मैं इसमें हस्तक्षेप करूं. ये अनुचित होगा."

ये भी पढ़ें: Anurag Kashyap Official Statement: अनुराग कश्यप ने #MeToo आरोपों को बताया झूठा, अपने वकील के जरिए जारी किया ये अधिकारिक बयान

आपको बता दें कि पीड़ित अभिनेत्री के ट्वीट के आबाद राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपरसोना रेखा शर्मा ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि वें उन्हें अपनी विस्तृत शिकायत दर्ज करवाएं जिसके बाद इस मामले को कानून रूप से आगे ले जाया जा सकता है.

आपको बता दें कि इस पूरे विवाद को अनुराग कश्यप ने झूठा बताया है. उनका कहना है कि ये एक साजिश है उन्हें शांत कराने की और धमकाने की. इसे लेकर उन्होंने अपने वकील के माध्यम से एक अधिकारिक बयान भी जारी किया.

वहीं इस मामले से पीड़ित अभिनेत्री द्वारा अपना नाम घसीटे जाने के चलते एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी काफी नाराज हैं और सोशल मीडिया पर अपने वकील के जरिए अपना बयान जारी किया है.