
Sky Force Box Office Collection Day 3: साल 2025 की शुरुआत बॉक्स ऑफिस के लिए उम्मीदों और सकारात्मकता की लहर के साथ हुई है. अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान की बॉलीवुड फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 73.20 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं बात करें वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की तो फिल्म ने 92.90 करोड़ का कारोबार कर लिया है. Sky Force Review: भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘स्काई फोर्स’ साहस और बलिदान की अनूठी कहानी, स्क्रीन पर जमी अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की जोड़ी!
फिल्म ने शुक्रवार को 15.30 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसमें टिकट दरों में छूट का फायदा मिला. शनिवार को यह आंकड़ा 26.30 करोड़ और रविवार को 31.60 करोड़ पर पहुंच गया, जिससे वीकेंड का कुल कलेक्शन 73.20 करोड़ हो गया. शहरी क्षेत्रों और मल्टीप्लेक्स में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जबकि मास सर्किट में शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन रविवार को सुधार देखने को मिला.
'स्काई फोर्स' का बॉक्स ऑफिस पर धमाका:
View this post on Instagram
‘स्काई फोर्स’ के लिए कहा जा सकता है कि ‘शुरुआत अच्छी हो तो आधा काम हो जाता है.’ अब यह देखना अहम होगा कि फिल्म सोमवार से गुरुवार तक अपनी गति बनाए रख पाती है या नहीं, ताकि इसे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता माना जा सके. फिल्म की शानदार शुरुआत ने बॉलीवुड में नई उम्मीदें जगाई हैं. सभी की निगाहें अब इसके वीकडेज कलेक्शन पर टिकी हैं.