
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'Sitaare Zameen Par' ने शुक्रवार को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. फिल्म ने अपने पहले ही दिन भारत में 10.70 करोड़ की कमाई की है. यह आंकड़ा आमिर खान की वापसी वाली फिल्म के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है. 'Taare Zameen Par' का स्प्रीचुअल सीक्वल मानी जा रही यह फिल्म एक बार फिर एक भावनात्मक और संवेदनशील विषय — Intellectual Disability — पर आधारित है. आमिर खान इस बार एक गुस्सैल लेकिन टैलेंटेड बास्केटबॉल कोच के रोल में नजर आए हैं, जो इंटेलेक्चुअली डिसेबल बच्चों की जिंदगी में बदलाव लाने की कोशिश करता है.
फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिले-जुले लेकिन भावनात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. जहां कुछ लोग इसे आमिर खान की फिल्मों की खासियत – दिल को छू लेने वाला कंटेंट – मान रहे हैं, वहीं कुछ दर्शक इसकी धीमी गति और कमजोर स्क्रीनप्ले को लेकर आलोचना कर रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल:
View this post on Instagram
आमिर खान की पिछली फिल्म Laal Singh Chaddha की निराशाजनक परफॉर्मेंस के बाद Sitaare Zameen Par की ये शुरुआत उनके लिए राहत भरी है. शुक्रवार को फिल्म ने ₹10.70 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, जो दर्शाता है कि कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों के लिए अभी भी दर्शकों की रुचि बनी हुई है. अगर आप सिनेमा में संवेदनशीलता और समाज से जुड़े मुद्दों की तलाश करते हैं, तो 'Sitaare Zameen Par' ज़रूर देखने लायक है. फिल्म न सिर्फ बच्चों की मासूमियत दिखाती है, बल्कि समाज की सोच को बदलने की दिशा में भी एक जरूरी प्रयास है.
फिल्म की शनिवार और रविवार की कमाई पर अब सभी की निगाहें टिकी हैं. अगर वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव बना रहता है, तो यह फिल्म पहले वीकेंड में ₹35 करोड़ तक का आंकड़ा छू सकती है. फिलहाल के लिए इतना जरूर कहा जा सकता है कि 'Sitaare Zameen Par' ने पहले दिन एक मजबूत शुरुआत के साथ उम्मीदें जगा दी हैं.