कोरोना वायरस: इटली में पति के साथ रह रही बॉलीवुड सिंगर श्वेता पंडित ने बताया वहां के खतरनाक माहौल के बारे में
श्वेता के मुताबिक इटली के अस्पतालों में लोगों की भारी भीड़ हो गई थी क्योंकि कोई भी इसके लिए तैयार नहीं था. डॉक्टरों पर भारी दबाव है. लेकिन अब वो काफी बेहतर तरीके से हैंडल कर रहे हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरी दुनिया में भय का माहौल पसरा हुआ है. चीन (China) के बाद इटली (Italy) ऐसा देश है जहां इस महामारी से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. इटली में अब तक 2500 से अधिक मौत हो चुकी है. तो वहीं इस समय इटली में बॉलीवुड सिंगर श्वेता पंडित (Shweta Pandit) भी अपने पति के साथ मौजूद हैं. जहां उन्होंने इस समय खुद को कोरेनटाइन में रखा है. ऐसे टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए श्वेता पंडित ने बताया कि इस समय वहां किस तरह का हाल है और उस माहौल में वो सब किस तरह से रह रहे हैं.
श्वेता पंडित ने बताया कि ये खतरनाक संक्रमण चीन से इटली पहुंच जाएगा इस बारे में किसी ने नहीं सोचा था. लेकिन चीन के बाद इसने सबसे ज्यादा इटली को नुकसान पहुंचाया है. मिलान में सबसे ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. ऐसे में हमने खुद को ही कोरेनटाइन में कर रखा है. मुझे इंडिया से भी लोगों के फोन आ रहे हैं और सभी मेरा हाल जानना चाह रहे हैं. यहां जो सबसे अच्छी बात ये है कि लोग पैनिक नहीं कर रहे हैं. सुपरमार्किट फ़ूड और दूसरी जरूरत की चीजों से भरा हुआ है. हालांकि अस्पतालों में लोगों की भारी भीड़ हो गई थी क्योंकि कोई भी इसके लिए तैयार नहीं था. डॉक्टरों पर भारी दबाव है. लेकिन अब काफी बेहतर तरीके से हैंडल कर रहे हैं.
तो वहीं श्वेता ने बताया कि वो और उनका परिवार इस माहौल में कैसे खुद को रख रहा है. श्वेता बताती है कि वायरस ने जैसे ही मिलान को हिट किया हमने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया. मार्च की शुरुआत से ही हम घर में रहे हैं और बेहद ही जरूरी होने पर बाहर जा रहे हैं. मैं होली पर इंडिया आने वाली थी लेकिन इस हालात में हमने आना कैंसिल कर दिया. अब मैं जब घर में हूं तो मैं नई-नई डिश बनाना सीख रही हूं. हिंदी फ़िल्में देख रही हूं जो मैं नहीं देख पाई हूं.