बॉलीवुड के इस बड़े सिंगर के घर हुई चोरी, इतने लाख हुए गायब
(Photo Credits: PTI)

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और दलेर महंदी के भाई मीका सिंह के मुंबई वाले घर में लाखों की चोरी हुई है. मीका का घर ओशिवारा पुलिस स्टेशन के इलाके में आता है. सिंगर ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके घर से 2 लाख के गहने और 1 लाख नकदी चंपत हो गए हैं. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, शाम 3 से 4 बजे के बीच चोरी की यह वारदात हुई है. वहीं, मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इस बीच चोरी के लिए एक पियानो आर्टिस्ट पर शक जा रहा है जो पिछले 14 सालों से मीका के साथ काम करता था. इस व्यक्ति का नाम अंकित वासन है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस वक्त चोरी हुई उस वक्त मीका घर पर नहीं थे. वह काम से बाहर गए हुए थे.

वहीं, पुलिस की ओर से कहा गया है कि चोरी के बाद से ही अंकित गायब है. मीका के करीबी ने भी इस बात की पुष्टि की है. अंकित मीका के अंधेरी स्थित स्टूडियो के पास ही रहता है और मीका के घर कभी भी आता-जाता जिसके लिए उन्हें कोई रोक-टोक नहीं थी. पुलिस अब मीका के घर के आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है. साथ ही बिल्डिंग के वॉचमैन से भी पूछताछ कर रही है.