Singer Bhupinder Singh Passed Away: दिग्गज पाश्र्व गायक (प्लेबैक सिंगर) भूपिंदर सिंह का सोमवार शाम यहां निधन हो गया। उनकी पत्नी और गायिका मिताली सिंह (Singer Mitali Singh) ने इसकी पुष्टि की है. उनकी पत्नी मिताली ने आईएएनएस को बताया, "वह कुछ समय से मूत्र संबंधी समस्याओं सहित कई स्वास्थ्य जटिलताओं से पीड़ित थे."
82 वर्षीय गायक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था सहित आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी, सिंह को 'मौसम', 'सत्ते पे सत्ता', 'अहिस्ता अहिस्ता', 'दूरियां', 'हकीकत' और कई अन्य फिल्मों में उनके यादगार गीतों के लिए याद किया जाता है. यह भी पढ़े: Bappi Lahiri Dies: मशहूर संगीतकार और गायक लाहिड़ी के निधन पर सचिन तेंदुलकर का ट्वीट- आप हमेशा हमें याद रहोगे बप्पी दा!
मशहूर गायक भूपिंदर सिंह का निधन:
Veteran playback singer #BhupinderSingh, who sang scores of #Bollywood numbers in his heavy bass voice, passed away in #Mumbai on Monday evening, his wife and singer Mitali Singh said. pic.twitter.com/YsUVE98mxd
— IANS (@ians_india) July 18, 2022
उनके कुछ प्रसिद्ध गीतों में 'होके मजबूर मुझे, उसने बुलाया होगा', (मोहम्मद रफी, तलत महमूद और मन्ना डे के साथ), 'दिल ढूंढता है', 'दुक्की पे दुक्की हो या सत्ते पे सत्ता' (कई गायक) आदि हैं.