कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आज अपना जन्मदिन मना रही है. ऐसे में तमाम फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई देते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन अब कियारा के खास दोस्त सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. दरअसल कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच अफेयर की चर्चा एक लंबे समय से रही है. दोनों फिल्म शेरशाह में भी नजर आने जा रहे हैं.
ऐसे में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेरशाह से फोटो शेयर करते हुए कियारा को जन्मदिन की बधाई दी है. सिद्धार्थ ने उनके साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा हैप्पी बर्थडे की. आपके साथ शेरशाह की जर्नी शानदार रही. इससे जुड़ी ढेरों यादें हैं. हमेशा शानदार रहो. ढेर बिग लव.
आपको बता दे कि कियारा और सिद्धार्थ ने अपने रिलेशन पर चुप्पी बनाए रखी है. लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. जबकि वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी आने वाले समय में फिल्म भूल भुलैया 2 और जुग जुग जियो में नजर आने जा रही हैं. भूल भुलैया जहां वो कार्तिक आर्यन के साथ नजर आयेंगी वहीं जुग जुग जियों में वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर के साथ अपना दम दिखाएंगी