बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) हाल ही में फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) की शूटिंग के लिए कारगिल (Kargil) रवाना हो गए थे. यह फिल्म कारगिल वार हीरो विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है और फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी अहम भूमिका में है. कारगिल में फिल्म की शूटिंग में देरी हो गई है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद सरकार ने एहतियात के तौर पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं और इस वजह से फिल्म की शूटिंग का कुछ समान समय पर नहीं पहुंच पाया.
मुंबई मिरर से बात करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला ने कहा कि, "सिद्धार्थ के साथ फिल्म की बाकी कास्ट और क्रू पिछले कुछ दिनों से फिल्म के सेट पर बैठने के आदि हो गए हैं. सिद्धार्थ को वर्कआउट और फिल्म की तैयारी के लिए ज्यादा समय मिल गया है." निर्माता को उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी.
View this post on Instagram
#truestory #warhero #shershah @dharmamovies @karanjohar @shabbir_boxwala
यह भी पढ़ें:- शहीद विक्रम बत्रा का किरदार निभाने को बेताब सिद्धार्थ मल्होत्रा, कही यह बड़ी बात
आपको बता दें कि फिल्म 'शेरशाह' में सिद्धार्थ डबल रोल निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग चंडीगढ़ में हुई थी. इसके अलावा सिद्धार्थ की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी अहम रोल में है. प्रशांत सिंह ने फिल्म का निर्देशन किया है.