शहीद विक्रम बत्रा का किरदार निभाने को बेताब सिद्धार्थ मल्होत्रा, कही यह बड़ी बात

कारगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया. बेहतरीन मौका देख अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कप्तान विक्रम बत्रा को याद करते हुए कहा कि वह उनकी बायोपिक 'शेरशाह' में उनके किरदार के साथ पूरा न्याय कर शहीद के परिवार को खुश करना चाहते हैं. सिद्धार्थ के लिए उनके किरदार को निभाना कोई आसान काम नहीं है, क्योंकि सिद्धार्थ को ऐसा लगता है कि उनके कंधे पर 'बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.'

Close
Search

शहीद विक्रम बत्रा का किरदार निभाने को बेताब सिद्धार्थ मल्होत्रा, कही यह बड़ी बात

कारगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया. बेहतरीन मौका देख अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कप्तान विक्रम बत्रा को याद करते हुए कहा कि वह उनकी बायोपिक 'शेरशाह' में उनके किरदार के साथ पूरा न्याय कर शहीद के परिवार को खुश करना चाहते हैं. सिद्धार्थ के लिए उनके किरदार को निभाना कोई आसान काम नहीं है, क्योंकि सिद्धार्थ को ऐसा लगता है कि उनके कंधे पर 'बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.'

बॉलीवुड IANS|
शहीद विक्रम बत्रा का किरदार निभाने को बेताब सिद्धार्थ मल्होत्रा, कही यह बड़ी बात
शहीद कप्तान विक्रम बत्रा और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Photo Credits : Twitter/Instagram)

नई दिल्ली : भारत ने शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया. बेहतरीन मौका देख अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने कप्तान विक्रम बत्रा (Vikram Batra) को याद करते हुए कहा कि वह उनकी बायोपिक 'शेरशाह' में उनके किरदार के साथ पूरा न्याय कर शहीद के परिवार को खुश करना चाहते हैं.

कप्तान विक्रम बत्रा ने साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों से भारतीय क्षेत्र की रक्षा करते हुए अपनी जिंदगी को राष्ट्रसेवा में लगा दी. उनकी बहादुरी की वजह से उन्हें 'शेरशाह' कहा जाता था.

यह भी पढ़ें : कारगिल विजय दिवस: हिमाचल प्रदेश के सीएम जय राम ठाकुर ने शहीद वीरों को अर्पित की श्रद्धांजलि

कारगिल युद्ध के इस नायक को उनके शहीद होने के बाद परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया, जो भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है. सिद्धार्थ के लिए उनके किरदार को निभाना कोई आसान काम नहीं है, क्योंकि सिद्धार्थ को ऐसा लगता है कि उनके कंधे पर 'बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.'

सिद्धार्थ ने आईएएनएस से कहा, "पर्दे पर उनके शौर्य को दिखाना रोचक से कहीं अधिक बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने हमारे वतन के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, इसलिए मैं इस परियोजना को यूं ही नहीं ले सकता. मैं उनके माता-पिता और उनके भाई से मिला, वे भावनात्मक तौर पर उनसे काफी ज्यादा जुड़े हुए हैं. मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें निराश नहीं करूंगा.

व्यवसायिक पहलू के अलावा मुझे उम्मीद है कि हम एक ऐसी फिल्म बनाए जो मिस्टर बत्रा के शौर्य के साथ न्याय कर सके और आखिरकार जो उनके परिवार को खुश कर सके." करण जौहर के धरमा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्देशक विष्णुवर्धन हैं और इसकी कहानी संदीप श्रीवास्तव ने लिखी है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel
Close
Latestly whatsapp channel