Vvan: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी आगामी थ्रिलर 'वन' का किया ऐलान, अगले साल छठ पर होगी रिलीज (Watch Video)
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी नई फिल्म 'वन' का ऐलान कर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. यह फिल्म एक फोक थ्रिलर है, जिसे अगले साल छठ पर्व पर रिलीज किया जाएगा.
Vvan: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी नई फिल्म 'वन' का ऐलान कर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. यह फिल्म एक फोक थ्रिलर है, जिसे अगले साल छठ पर्व पर रिलीज किया जाएगा. सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर एक छोटी सी क्लिप शेयर की, जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज की घोषणा की. सिद्धार्थ ने अपने पोस्ट में लिखा, “Excited to be part of this folk thriller, with a powerhouse team, directed by @arunabhkumar and @deepakmishra18 🔥 Can’t wait for you all to experience ‘VVAN - Force of the forrest’ on the big screen in 2025.” इस पोस्ट के साथ उन्होंने @balajimotionpictures और @tvfmotionpictures को भी टैग किया.
इस छोटी क्लिप में एक रहस्यमयी जंगल का दृश्य दिखाया गया है, जिसमें एक बोर्ड लगा हुआ है. इस बोर्ड पर लिखा है, “चेतावनी: सूर्यास्त के बाद जंगल में प्रवेश वर्जित है.” जंगल के इस दृश्य ने फिल्म की कहानी को लेकर दर्शकों में सस्पेंस और उत्सुकता को बढ़ा दिया है. सिद्धार्थ का यह लुक और फिल्म का यह थीम दर्शकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगा.
‘वन’ का निर्देशन अरुणाभ कुमार और दीपक मिश्रा द्वारा किया गया है, और इसे बालाजी मोशन पिक्चर्स और टीवीएफ मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित किया जा रहा है. यह फिल्म जंगल की रहस्यमयी दुनिया पर आधारित होगी, जहां एक अनोखा और सस्पेंस से भरा सफर दर्शकों को देखने को मिलेगा. सिद्धार्थ के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और अब बेसब्री से अगले साल छठ पर्व का इंतजार कर रहे हैं, जब ‘वन - फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ बड़े पर्दे पर आएगी.