अभिनेता सिद्धांत चतुवेर्दी (Siddhant Chaturvedi) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक स्टाइलिश तस्वीर साझा की है, जिसमें वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में उनका आधा ही चेहरा नजर आ रहा है. इसमें वह सफेद रंग की शर्ट पहने मुस्कुराते हुए किसी हरे-भरे मैदान पर खड़े दिखाई दे रहे हैं.
तस्वीर के कैप्शन में सिद्धांत ने लिखा, "कभी-कभी बेहतरीन यादें हमारे मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ झलकती है. "सिद्धांत पिछले साल आई फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) में एमसी शेर (M C Sher) के रूप में अपने निभाए किरदार से चर्चा में आए. आने वाले समय में वह 'बंटी और बबली 2' (Bunty Aur Babli 2) और करण जौहर (Karan Johar) की एक फिल्म में दिखाई देंगे.
View this post on Instagram
Sometimes happy memories are just flashes of our smiling faces. . #MyNotes | 𝐒 |
'बंटी और बबली 2' में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह साल 2005 में इसी नाम से आई हिट फिल्म का सीक्वेल है, जिसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में थे.