नहीं रहें मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर Shravan Rathod, कोरोना के चलते मुंबई में हुआ निधन

रिपोर्ट के मुताबिक श्रवण का निधन कोरोना के चलते हुआ. हालांकि वो कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त थे, जिसके चलते ही उनके इलाज में काफी दिक्कत आ रही थी. 22 अप्रैल को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें नहीं बचाया जा सका.

श्रवण राठौड़ (Image Credit: Wikimedia Commons)

90 के दशक के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर नदीम-श्रवण (Nadeem-Shravan) की जोड़ी अब टूट गई है. क्योंकि 66 साल की उम्र में श्रवण राठौड़ (Shravan Rathod) का कोरोना के चलते निधन हो गया है. इस बात की जानकारी खुद नदीम ने अपने इंटरव्यू में दी है. दरअसल कुछ दिन पहले ही श्रवण की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के रहेजा अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अब उनके निधन की बात सामने आ रही हैं.

बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए नदीम सैफी ने कहा कि मेरा शानू अब नहीं रहा. हमने पूरी जिंदगी साथ देखी. हमने अपनी कामयाबी और उतार को भी साथ देखा. हम कई मायनों में एक दूसरे के साथ बड़े हुए. ये बताते हुए दुख हो रहा है कि मेरा साथ, मेरा यार अब नहीं रहा. मैंने उसके बेटे से बात की. हम पिछले कई दिनों से नियमित संपर्क में थे. जब उसकी तबीयत खराब हुई और वो अस्पताल में भी एडमिट था.

रिपोर्ट के मुताबिक श्रवण का निधन कोरोना के चलते हुआ. हालांकि वो कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त थे, जिसके चलते ही उनके इलाज में काफी दिक्कत आ रही थी. 22 अप्रैल को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें नहीं बचाया जा सका.

नदीम-श्रवण की जोड़ी ने बॉलीवुड में आशिकी, साजन और सड़क जैसी फिल्मों में सुपरहिट म्यूजिक दिया था.

Share Now

\