श्रद्धा कपूर को फिल्म साहो के दौरान लग गई थी गन रखने की लत

श्रद्धा कपूर के मुताबिक जब उनके पास गन नहीं होती तो वो लोगों से उनके बारे में पूछने लगती थी.

फिल्म 'साहो' का पोस्टर (Photo Credits: Facebook)

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का कहना है कि फिल्म 'साहो' (Saaho) की शूटिंग के दौरान वह बंदूक रखने में काफी सहज महसूस कर रही थी, यह सहजता इतनी बढ़ गई थी कि उन्हें लगता था कि वह बंदूक उनके शरीर का हिस्सा है! श्रद्धा ने कहा, "शूट के दौरान मैं गन रखने को लेकर काफी सहज हो गई थी, ऐसा लगने लगा था जैसे यह मेरे शरीर का हिस्सा बन गया है. जब शूटिंग नहीं होती थी या ब्रेक होता था तो मुझे उससे इतना जुड़ाव महसूस होता था कि अगर मेरे पास मेरा हथियार नहीं होता था तो मैं उसके बारे में पूछताछ करने लगती थी."

अभिनेत्री ने आगे कहा, "बात यह थी कि आपको इसे जिम्मेदारी से संभालना होता था और महत्वपूर्ण पहलू यह था कि इसे लेकर मुझे बेहद सावधान रहना होता था. आज तक मैं पुलिस अधिकारियों के दिमाग के बारे में सोच कर खौफ में रहती हूं कि वे कैसे परिस्थिति पर प्रतिक्रिया देते होंगे और गन का प्रयोग करते होंगे." यह भी पढ़े: Lockdown: श्रद्धा कपूर ने लॉकडाउन के चलते भूखे जानवरों के लिए दिया दान

सुजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास, नील नितिन मुकेश और जैकी श्रॉफ भी थे. 'साहो' फिल्म तेलुगू, हिंदी और तमिल में रिलीज हुई थी. फिल्म में श्रद्धा ने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी.

Share Now

\