मुंबई: फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' की शूटिंग पूरी हो गई है और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उनके लिए यह शानदार सफर रहा है.
सोनाक्षी ने उन्हें मौका देने के लिए मंगलवार रात को फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज और पूरी टीम का आभार जताया.
सोनाक्षी ने ट्वीट किया, "और फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' की शूटिंग पूरी हो गई. शानदार टीम के साथ यह शानदार सफर रहा है. मुदस्सर अजीज मुझे जीवन में खुशी लाने का मौका देने के लिए आपका शुक्रिया और मेरे अब तक के सबसे मजेदार शूटिंग में से एक के लिए सभी कलाकारों और टीम का आभार. 24 अगस्त का इंतजार नहीं कर सकती."
And its a film wrap for #HappyPhirrBhagJayegi! Its been an amazing journey with an amazing team! Thank you @mudassar_as_is for giving me the opportunity to bring #Happy to life! And the entire cast and crew for one of my funnnnnest shoots! Cannot wait for 24th august! https://t.co/gBd1cPZsc6
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) May 15, 2018
अजीज ने फिल्म के सभी कलाकारों का आभार जताया.
उन्होंने लिखा, "सोनाक्षी सिन्हा, जस्सी गिल, जिम्मी शेरगिल, पियूष मिश्रा, अली फजल, डायना पेंटी, अपारशक्ति..आप सबका धन्यवाद। आनंद एल. राय यह आपके लिए..24 अगस्त, हम आ रहे हैं."
फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' साल 2016 में आई फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' का सीक्वल है, जो 24 अगस्त को रिलीज होगी.