Shershaah देखकर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फैन बनी आलिया भट्ट, एक्स बॉयफ्रेंड की तारीफों में बांधे पुल
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म को लोगों से जमकर प्यार मिल रहा है. इस लिस्ट में अब आलिया भट्ट का नाम भी जुड़ गया है. शेरशाह देखने के बाद आलिया ने भी सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की जमकर तारीफ की.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की लव स्टोरी ज्यादा पुरानी नहीं हुई है. फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से शुरू हुआ इनका रिश्ता साल 2017 में आकर टूट गया. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई. लेकिन बॉलीवुड के गलियारों में इनकी बीच रोमांस की चर्चा हमेशा से रही. लेकिन जब दोनों का ब्रेकअप हुआ. तब भी दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें खूब उड़ी. जिसके बाद दोनों का एक साथ स्पॉट होना मुश्किल हो गया था. खबरें आई कि दोनों ने एक दूसरे से बात करना भी छोड़ दिया है. लेकिन अब सालों बाद आलिया ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की तारीफ में ऐसे शब्द लिखे हैं जिसे देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये दोनों एक बार फिर दोस्त बन चुके हैं और पुरानी बातों को भूल कर जिंदगी में आगे बढ़ चले हैं.
दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म को लोगों से जमकर प्यार मिल रहा है. इस लिस्ट में अब आलिया भट्ट का नाम भी जुड़ गया है. शेरशाह देखने के बाद आलिया ने भी सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की जमकर तारीफ की. आलिया ने लिखा ‘इस फिल्म में मुझे हंसाया रुलाया और उससे भी ज्यादा. सिद्धार्थ मल्होत्रा आप इस फिल्म में काफी स्पेशल रहे और कियारा आडवाणी मेरी खूबसूरत, आप इस फिल्म खूब चमकी हो. पूरी टीम को और कास्ट को ढेरों बधाई. सच में बेहद ही प्यारी फिल्म बनाई.
शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल निभाया है जबकि वहीं कियारा आडवाणी ने उनकी प्रेमिका का.