बोल्ड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा, कोम्प्रोमाईज करने बुलाते थे डायरेक्टर, पासवर्ड होता था 'डिनर'
बॉलीवुड में अपने हॉट और बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बडा खुलासा किया हैं. शर्लिन ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर चौकानेवाला खुलासा किया हैं. जब वो फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रख रही थी, तो फिल्ममेकर उन्हें आधी रात को डिनर के लिए बुलाते थे. 'डिनर' उनका कोडवर्ड होता था.
बॉलीवुड में अपने हॉट और बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं. शर्लिन ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर चौकानेवाला खुलासा किया हैं. यह पहली बार नहीं है की कास्टिंग काउच के किस्से सामने आए है, विद्या बालन (Vidya Balan), आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), रश्मि देसाई (Rashami Desai) जैसे स्टार्स ने भी अपने शुरूआती दिनों में हुए कास्टिंग काउच के बारे में अपने अनुभव शेयर कर चुके है. इसी बीच शर्लिन चोप्रा ने भी अपने अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि जब वो फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रख रही थी तो फिल्ममेकर उन्हें आधी रात को डिनर के लिए बुलाते थे. 'डिनर' उनका कोडवर्ड होता था.
कोईमोई से बातचीत के दौरान शर्लिन ने बताया, "मेरे शुरूआती दिनों में मैं जब काम के लिए किसी फिल्ममेकर के पास जाती थी तब मैं उम्मीद करती थी कि उन्हें भी मुझमें वो काबिलियत दिखे जो मुझमें है. जब मैं उन्हें अपना पोर्टफोलियो दिखाती थी तो वो कहते थे ;अच्छा ठीक है' डिनर पर मिलते हैं. जब उन्हें मैं पूछती थी डिनर कब? तो वे बताते थे रात को 11 या 12 बजे." पहले तो मैं इस बारे मैं अनजान थी. लेकिन बाद में मुझे महसूस हुआ कि रात के खाने का मतलब होता है कोम्प्रोमाइज. डिनर उनका पासवर्ड था. यह भी पढ़े: Sherlyn Chopra Hot Video: शर्लिन चोपड़ा ने बिकिनी पहन थामा चाबुक, कातिल अदाएं देख आप भी हो जाएंगे घायल
शर्लिन ने आगे बताते हुए कहा, "जब मुझे डिनर का मतलब पता चला उसी वक्त मैंने सोच लिया मुझे डिनर ही नहीं करना. फिर मैंने उन्हें अपने तरीके से मना करते हुए कहा, मैं डिनर नहीं करती, मैं डायट पर हूं आपको बुलाना ही है तो ब्रेकफास्ट पर बुलाओ या लंच पर बुलाओ मैं आती हूं. इसके बाद उन्होंने कभी मुझे संपर्क किया ही नहीं."