Rajinikanth Turns 70: रजनीकांत के जन्मदिन पर आया शत्रुघ्न सिन्हा का ट्वीट, थलाइवा के लिए कही ये बड़ी बात
दक्षिण और हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता रजनीकांत आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. जिंदगी के इन 70 सालों में उन्होंने जो सफलता हासिल की है वो बहुत ही कम लोगों को नसीब होती है. देश और दुनिया में मौजूद उनके चाहनेवाले आज सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
Happy Birthday Rajinikanth: दक्षिण और हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता रजनीकांत आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. जिंदगी के इन 70 सालों में उन्होंने जो सफलता हासिल की है वो बहुत ही कम लोगों को नसीब होती है. देश और दुनिया में मौजूद उनके चाहनेवाले आज सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. रजनीकांत के अजीज दोस्त और बॉलीवुड के वेटरन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने सोशल मीडिया पर कई सारे ट्वीट्स लिखकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
रजनीकांत के लिए अपने प्रेम को व्यक्त करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे पुराने और प्यारे दोस्त रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई. मेरी मशहूर और चर्चित बायोग्राफी 'एनीथिंग बट खामोश' में उनका मुझे गुरु कहना ये उनका बड़प्पन है. इस बात ने मेरे दिल को छुआ है.
ये भी पढ़ें: Happy Birthday Rajinikanth: सुपरस्टार रजनीकांत के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
आगे उन्होंने लिखा, "लेकिन वैसे मैं कहना चाहूंगा कि अगर मैं उनका गुरु हूं तो फिर वो असली 'गुरु घंटाल' हैं. भगवान का आशीर्वाद सदा बना रहे!दक्षिण और भारतीय सिनेमा के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार ने अब फैसला लिया है कि वो राजनीति में कदम रखेंगे. देर से ही सही."
रजनीकांत ने आगे लिखा, "आशा करता हूं कि वो लोगों की उम्मीदों पर अपनी इमानदारी और मजबूत इच्छा शक्ति के साथ खरे उतर पाएं. उनकी असली रीढ़ की हड्डी उनकी पत्नी लता को ढेर सारा प्यार. जग जग जियो रजनीकांत. उनके फॉलोअर्स और फैंस को भी बधाई."
अंत में उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे."
आपको बता दें कि रजनीकांत के जन्मदिन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें विश करते हुए ट्वीट किया है.