अक्षय कुमार के 25 करोड़ रुपए दान को लेकर तंज कसने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने पेश की ये सफाई
अभिनेता और पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अपनी राय रखते हुए अक्षय का नाम लिए बिना ही कहा था कि यह सुनना अपमानजनक और मनोबल गिराने वाला लगता है कि किसी ने 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया है.
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग मे पीएम केयर फंड में 25 करोड़ का दान कर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कोरोना वायरस से इस जंग में अपना योगदान दिया था. अक्षय बॉलीवुड के ऐसे स्टार हैं जिन्होंने आगे आकर सबसे पहले दान की घोषणा करक मिसाल कायम की थी. ट्वीटर पर अक्षय ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा था, "यह वह समय है जब हम सबके जीवन का सवाल है और हमें कुछ करने की जरूरत है, हम जो भी कर सकें. मैं अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये का योगदान पीएम राहत कोष में देने की प्रतिज्ञा करता हूं." इसी बीच वेटरन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अपनी राय रखते हुए अक्षय का नाम लिए बिना ही कहा था कि यह सुनना अपमानजनक और मनोबल गिराने वाला लगता है कि किसी ने 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया है.
शत्रुघ्न के इस बयान के बाद इंटरनेट पर उन्हें ट्रोल किया गया. आखिरकार शत्रुघ्न ने सामने आकर अपनी बात रखते हुए कहा, "मैंने यह बात अक्षय कुमार को ध्यान में रखते हुए नहीं कही थी. उन्होंने भी 25 करोड़ रुपए दान में दिए है इसीलिए लोग मेरी बात को उससे रिलेट कर रहे हैं." आगे बताते हुए कहा कि अक्षय मेरी बेटी सोनाक्षी के को-एक्टर हैं, साथ ही उनका और मेरा घर का रिश्ता है. मैं उनके लिए यह बात नहीं कर सकता."
ये भी पढ़ें: Lockdown नियम तोड़कर सोनाक्षी सिन्हा निकली थी घर से बाहर? आरोप लगने पर भड़के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- हम पागल नहीं हैं
आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा था कि यह सुनना अपमानजनक और मनोबल गिराने वाला लगता है कि किसी ने 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया है. दुनिया के किसी भी हिस्से में सेलिब्रिटी चैरिटी में दी गई राशि की परवाह नहीं करते. यह सबका निजी मामला है. इसको शो ऑफ का जरिया नहीं बनाना चाहिए.