
शारीब और तोशी 'मरीज-ए-इश्क' (Photo Credits: Youtube)
मुंबई: गायक और संगीतकार जोड़ी शारीब और तोशी ने एक नए म्यूजिक वीडियो के लिए अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के खूबसूरत गीत 'मरीज-ए-इश्क' को रीक्रिएट किया है. अरिजीत ने साल 2014 में आई फिल्म जिद के लिए इस गीत को रिकॉर्ड किया था और संयोगवश उस वक्त शारीब और तोशी ने ही इस गाने के लिए धुन तैयार की थी.
इस नए गीत को शारीब ने गाया है, जो फिल्म 'राज : द मिस्ट्री कन्टीन्यूज' के गीत 'माही' के लिए मशहूर हैं. यह भी पढ़ें: 65th Filmfare Awars Nominations: गली बॉय, कबीर सिंह समेत ये बड़ी फिल्में हुईं नोमिनेट, देखें पूरी नॉमिनेशन लिस्ट
गाने के वीडियो में नेहा राणा को देखा जा सकता है. इसे इटली और ऑस्ट्रिया के विभिन्न स्थानों पर फिल्माया गया है. अमन प्रजापत ने इसे निर्देशित किया है और शाहरोज अली खान इसके निर्माता हैं.