बॉलीवुड के हर एक्टर की यही ख्वाहिश होगी कि उसका करियर भी शाहरुख खान के करियर जैसा सफल हो. किंग खान ने सिर्फ अपने दम पर सब कुछ हासिल किया है और इसलिए उनकी जर्नी काफी लोगों को प्रेरित भी करती है. 26 साल पहले आज के दिन ही शाहरुख ने फिल्मी दुनिया में अपने पहले कदम रखे थे. 25 जून, 1992 को उनकी पहली फिल्म 'दीवाना' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दिव्या भारती और ऋषि कपूर भी अहम भूमिका में थे. 'दीवाना' के लिए शाहरुख को बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. फिल्मों से पहले शाहरुख 'फौजी' और 'सर्कस' जैसे टी.वी सीरियल में नजर आए थे. दर्शकों ने इन शोज में उनके अभिनय को काफी पसंद भी किया था.
आज बॉलीवुड में अपने 26 साल पूरे होने पर शाहरुख ने एक भावुक संदेश अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, "प्यार, खुशी, दुख को बयां करते हुए और नाचते, गिरते, उड़ते हुए मेरी आधी से ज्यादा जिंदगी बीत जाएगी. मुझे उम्मीद है कि मैंने आपके दिलों को थोड़ा छुआ होगा और अपनी पूरी जिंदगी भर ऐसा करता रहूंगा. रोशनी मेरी बहुत दूर तक जायेगी, पर शर्त यह है, की सलीखे से जलाओ मुझको."
Tomorrow will be exactly half a lifetime of being ‘others’. Expressing love,happiness, sadness,dancing,falling & flying. Hope I hav touched small bits of ur hearts & hope I can do so for the whole lifetime... ’रोशनी मेरी बहुत दूर तक जायेगी, पर शर्त यह है, की सलीखे से जलाओ मुझको ‘
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2018
बता दें कि शाहरुख को जल्द ही आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म 'जीरो' में देखा जाएगा. 'जीरो' में शाहरुख एक बौने का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. 21 दिसंबर, 2018 को यह फिल्म रिलीज होगी.