Shahid Kapoor Video: शाहिद कपूर का पुराना वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल, क्रिकेट की प्रैक्टिस करते आए नजर
शाहिद कपूर (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने सोशल मीडिया पर एक पुरानी वीडियो साझा किया है, जिसमें वह आगामी फिल्म 'जर्सी' (Jersey) के लिए क्रिकेट अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह नेट के भीतर क्रिकेट अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में वह हेलमेट और लेग पैड पहने नजर आ रहे हैं.

वीडियो के बैकग्राउंड में कुछ लोगों को 'शॉट' बोलते हुए सुना जा सकता है. इस वीडियो में शाहिद क्रिकेटर मोहम्मद शम्मी का शुक्रियादा करते नजर आएंगे. शाहिद कपूर के इस वीडियो पर 23 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा हैं. यह भी पढ़े: Mira Rajput and Shahid Kapoor Photo: मीरा राजपूत ने पति शाहिद कपूर के साथ शेयर की बेहद ही खूबसूरत सेल्फी

 

View this post on Instagram

 

Can’t wait to get back. Missing my boys @rajivmehra1988 n @harshuln #jersey

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

शाहिद ने क्लिप को कैप्शन देते हुए लिखा, "काम पर राजीव मेहरा, हर्षल के साथ वापस जाने का बेसब्री से इंतजार है." वर्कफ्रंट कि बात करे तो शाहिद फिल्म 'योद्धा' में निर्देशक शशांक खेतान के साथ नजर आएंगे.