Shahid Kapoor को पत्नी Mira Rajput से मिला 'Kiss of Love', सामने आई ये बेहद रोमांटिक फोटो

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को इन दिनों अपनी पत्नी मीरा राजपूत से काफी प्यार मिलता नजर आ रहा है. शाहिद ने आज मीरा संग अपनी फोटो पोस्ट की है जिसमें ये दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आए.

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को इन दिनों अपनी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) से काफी प्यार मिलता नजर आ रहा है. शाहिद ने आज मीरा संग अपनी फोटो पोस्ट की है जिसमें ये दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आए. फोटो में देखा गया कि मीरा शाहिद को किस करती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं वो मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इनकी ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है और लोग भी इसकी चर्चा कर रहे हैं.

शाहिद ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "प्यार का एहसास कर रहा हूं." गौरतलब है कि बीते 25 फरवरी, गुरुवार को शाहिद ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उन्होंने अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया और ये तस्वीर भी उसी वक्त की मालूम होती है.

ये भी पढ़ें: Jersey: शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की शूटिंग हुई खत्म, एक्टर ने फोटो शेयर कर कही ये बात

शाहिद और मीरा की ये रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral) हो रही है और फैंस इसे पसंद भी कर रहे हैं. इंटरनेट पर इस तस्वीर पर लोग कमेंट करते हुए लोग शाहिद और मीरा की बॉन्डिंग की सराहना भी कर रहे हैं.

बात करें वर्कफ्रंट की तो शाहिद जल्द ही स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' में नजर आएंगे. फिल्म में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी कर रह हैं और इसे 5 नवंबर, 2021 को रिलीज के लिए सेट किया गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

\