67th National Film Awards: Jersey के तेलुगू वर्जन को नेशनल अवॉर्ड की घोषणा के बाद Shahid Kapoor पर बढ़ा परफॉर्मेंस प्रेशर, कही ये मजेदार बात

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा बीते दिनों की गई जहां फिल्म 'जर्सी' को बेस्ट तेलुगू मूवी के रूप में विजेता हासिल हुई. इसे सर्वोच्च तेलुगू फिल्म और बेस्ट एडिटर के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

जर्सी फिल्म पोस्टर और शाहिद कपूर (Photo Credits: Instagram)

67th National Film Awards: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा बीते दिनों की गई जहां फिल्म 'जर्सी' को बेस्ट तेलुगू मूवी के रूप में विजेता हासिल हुई. इसे सर्वोच्च तेलुगू फिल्म और बेस्ट एडिटर के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. फिल्म की इस बड़ी कामयाबी पर फैंस सोशल मीडिया के जरिए इसकी टीम को बधाई संदेश भेज रहे हैं. फिल्म में नवीन बाबु घंटा लीड रोल में थे और इसका निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया था.

अब शाहिद कपूर ने भी बेहद स्पेशल अंदाज में इस फिल्म की टीम को इसकी जीत के लिए बधाई दी है. शाहिद जोकि इस फिल्म के हिंदी रीमेक में लीड रोल में नजर आने वाले हैं, उन्होंने इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "पूरी टीम को ढेर सारी बधाई. इस एक्स्ट्रा प्रेशर के लिए धन्यवाद."

ये भी पढ़ें: Shahid Kapoor की फिल्म ‘Jersey’ दिवाली 2021 पर होगी रिलीज, सामने आया एक्टर का ये दमदार लुक

इस फिल्म के ओरिजिनल तेलुगू वर्जन को राष्ट्रीय पुरस्कर मिलने के बाद अब शाहिद ने भी मजाकिया अंदाज में कह दिया कि कहीं न कहीं इस फिल्म को लेकर उनपर प्रेशर और भी बढ़ गया है. बता दें कि 'जर्सी' के हिंदी रीमेक में शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म 5 नवंबर 2021 को रिलीज के लिए सेट की गई है.

Share Now

\