
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म पठान (Pathan) की शूटिंग में बिजी है. जिसके लिए शाहरुख दुबई (Dubai) पहुंचे हैं. जहां वो फिल्म के कई एक्शन स्टंट्स को फिल्माते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में फिल्म के सेट से शाहरुख खान का जबरदस्त वीडियो सामने आया है. जिसमें वो एक्शन स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. शाहरुख का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख कार के उपर खड़े होकर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो में शाहरुख खान पूरी टीम के साथ घिरे हुए हैं. सीन से पहले सुरक्षा के सारे पैमाने मापे जा रहे है. वीडियो में वो काल रंग की टीशर्ट, जैकेट और ग्रीन पैंट में दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखिए शाहरुख का ये खास वीडियो.
View this post on Instagram
यशराज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. फिल्म 'जीरो' (2018) की रिलीज के 2 साल बाद 'पठान' के साथ शाहरुख अपना ग्रैंड कमबैक करेंगे. 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं. फिल्म में शाहरुख और दीपिका रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगे तो वहीं वेटरन एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया इस एजेंसी की लीडर के रूप में दिखाई देंगी. फिल्म में जॉन नेगेटिव रोल में नजर आएंगे.