शाहरुख खान ने किया खुलासा, महाभारत में आमिर खान निभाएंगे यह किरदार
शाहरुख खान और आमिर खान (Photo Credits: Facebook)

आमिर खान (Aamir Khan) का ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' (Mahabharat) काफी समय से चर्चा में है. अभी तक इस प्रोजेक्ट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई लेकिन खबरों की माने तो इसे सात भागों की वेब सीरीज में प्रस्तुत किया जाएगा. आमिर के फैन्स यह जानने के लिए उत्सुक है कि वह 'महाभारत' में कौनसा किरदार निभाएंगे. अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस रहस्य से पर्दा उठाया है. शाहरुख हाल ही में अपनी फिल्म 'जीरो' के प्रमोशन्स में व्यस्त थे. डीएनए को दिए गए एक इंटरव्यू में किंग खान ने बताया कि आमिर खान महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाएंगे.

खबरों की माने तो आमिर खान अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट की तैयारी के लिए अपनी टीम के साथ अमेरिका जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस वेब सीरीज में ज्यादातर नए चेहरे देखने को मिलेंगे. इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने बताया था कि वह इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू करना चाहते है लेकिन ऐसा करने में उन्हें डर लग रहा है. उन्होंने बताया कि कर्ण का किरदार उनको बेहद पसंद है लेकिन शायद उनको कृष्णा का किरदार निभाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:-  आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को चीन के विश्वविद्यालय ने नहीं दी प्रमोशन की इजाजत

बता दें कि आमिर खान की पिछली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख ने भी अहम भूमिकाएं निभाई है. दिवाली के अवसर पर यह फिल्म रिलीज हुई थी.